इंडिया न्यूज़, Corona Update Today : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पर वहीं आज फिर इस संख्या में कल के मुकाबले कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार रविवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 12,899 नए केस सामने आए हैं।
इतने लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,855 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 8,518 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,99,363 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.62 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,96,14,88,807 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
देश में कुल इतने एक्टिव केस
शनिवार को देश में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को देश में कोरोना के 12,847 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4,366 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 72,474 हो गए हैं।
ये भी पढ़े : देशभर में पिछले 24 घंटे में सामने आए 13,216 नए केस, एक्टिव केस 68 हज़ार के पार
ये भी पढ़े : भारत के COVID-19 मामले 3 महीनों में पहली बार 12 हज़ार के पार, एक्टिव केस 58,215
ये भी पढ़े : पिछले 24 घंटे में सामने आए 6,594 नए मामले
ये भी पढ़े : दिल्ली में कोरोना हालात खतरे से बाहर, अस्पताल में कम हो रहे भर्ती मरीज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube