इंडिया न्यूज़, Corona Update Today : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं आज फिर इस संख्या में कल के मुकाबले काफी उछाल आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 13,216 नए केस सामने आए हैं। इस समय डेली पाजिटिविटी रेट 2.73 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,840 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 8,148 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,90,845 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.63 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,96,00,42,768 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
ये भी पढ़े : भारत के COVID-19 मामले 3 महीनों में दूसरी बार 12 हज़ार के पार, एक्टिव केस 63,063
पिछले एक हफ्ते में राज्य में नए कोविड-19 मामले दोगुने हो गए हैं। एक सप्ताह पहले औसतन 200 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दो दिनों से 400 मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह, सक्रिय मामलों की संख्या भी 10 जून को 1,006 से बढ़कर 2,000 हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर भी, मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र और केरल महामारी की गतिविधि के केंद्र में हैं।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 12,213 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 5,045 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 68,108 हो गए हैं।
ये भी पढ़े : भारत के COVID-19 मामले 3 महीनों में पहली बार 12 हज़ार के पार, एक्टिव केस 58,215
ये भी पढ़े : पिछले 24 घंटे में सामने आए 6,594 नए मामले
ये भी पढ़े : दिल्ली में कोरोना हालात खतरे से बाहर, अस्पताल में कम हो रहे भर्ती मरीज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
कच्चा हरा प्याज खाने से शरीर की ये 6 आम बीमारियां भगती हैं कोसो दूर,…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: बदायूं में मूवी अभिनेता राजपाल यादव शनिवार दोपहर लगभग 12:30…
सफेद बालों को मिनटों में काला करने के लिए लगाएं ये नेचुरल हेयर डाई, बस…
Sharad Pawar: शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती में लोगों से कहा था कि वे…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणी दस्ता नबरंगपुर वन मंडल, उदंती-सीतानदी…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर…