इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 12 July: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पर वहीं कल के मुकाबले आज फिर इस संख्या में भारी कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 13,615 नए कोविड मामले सामने आए हैं। MoHFW की एक विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 3.23 प्रतिशत है।
इतने लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,25,474 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 13,265 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,96,427 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.50 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,99,00,59,536 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
देश में कुल इतने एक्टिव केस
सोमवार को देश में कोरोना के 16,678 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को देश में कोरोना के 18,257 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 330 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 1,31,043 हो गए हैं।
चीन में पाया गया था पहला केस
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके
- दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
- सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
- अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
- जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
- खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
- अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।
ये भी पढ़े : पिछले 24 घंटे में सामने आए 16,678 नए मामले, एक्टिव केस 1,30,713
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube