इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 16 August: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में कमी आई है कोरोना के मामले आज 8 हज़ार के पार सामने आये हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 8,813 नए कोविड मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 4.15 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान 15 हजार 040 मरीज ठीक हुए।
भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 098 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.56 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 208 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
दिल्ली और पंजाब में मास्क को दोबारा फिर अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया है। कुल मिलाकर कोरोना के केसों में काफी समय से अभी उतार-चढ़ाव जारी है, जिस कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना का अभी तक पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ है, अभी भी हमें एहतियात की जरूरत है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में कुछ समय से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे थे फ़िलहाल एक्टिव केस 1,11,252 हो गए हैं। जबकि 13 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 19 हजार 264 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
स्वामी रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot:जगद्गुरु…
India News (इंडिया न्यूज), Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को महिला पत्रकार वेलफेयर ट्रस्ट…
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय…
Allu Arjun Stampede Case: 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद में पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग…
India News (इंडिया न्यूज),Tourism in UP: योगी सरकार की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश की…