इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 19 July: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे चौथी लहर का नाम दे रहे हैं। पर वहीं कल के मुकाबले आज फिर इस संख्या में कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 15,528 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 प्रतिशत है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 4.57 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,25,785 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 16,113 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,13,623 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 2,00,33,55,257 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
सोमवार को देश में कोरोना के 16,935 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को देश में कोरोना के 20,528 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं पर फ़िलहाल अब इसमें कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 610 एक्टिव केस कम हुए हैं जिसके बाद कुल एक्टिव केस 1,43,654 हो गए हैं।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े : पिछले 24 घंटे के भीतर आये 20,528 नए केस, एक्टिव केस 1 लाख 43 हज़ार के पार
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…