इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 21 September: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या फिर से उछाल आया है। कल जहां देशभर में 4,043 नए मामले सामने आये थे, वहीं आज नए मामले 4500 से अधिक सामने आये हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कोरोना अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी इसकी चिंगारी सुलगती दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक 4,510 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं 5,640 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। एक्टिव मामलों की बात करें तो इस समय देश में 46,216 सक्रिय केस हैं जबकि दैनिक सकारात्मक दर 1.33 प्रतिशत पर बनी हुई है।
भारत के अधिकांश लोगों की इम्यूनिटी अन्य देशों की तुलना में अधिक बेहतर है लेकिन फिर भी कुछ लोगों की इम्यून पॉवर कम होने के कारण उन्हें उक्त वायरस के कारण जान से हाथ धोना पड़ा है। अभी तक कुल 5,28,403 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी ज्यादा घातक है।
देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें,सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
ये भी पढ़ें : CU MMS Case: छात्रों का धरना-प्रदर्शन खत्म, छह दिन बंद रहेगा कैम्पस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…