इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 24 September: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में कमी आई है। कल जहां देशभर में 5,383 नए मामले सामने आये थे, वहीं आज नए मामले 5 हज़ार से कम सामने आये हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कोरोना अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी इसकी चिंगारी सुलगती दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक 4,912 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं 5,719 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। एक्टिव मामलों की बात करें तो इस समय देश में 44,436 सक्रिय केस हैं जबकि दैनिक सकारात्मक दर 1.62 प्रतिशत पर बनी हुई है।
भारत के अधिकांश लोगों की इम्यूनिटी अन्य देशों की तुलना में अधिक बेहतर है लेकिन फिर भी कुछ लोगों की इम्यून पॉवर कम होने के कारण उन्हें उक्त वायरस के कारण जान से हाथ धोना पड़ा है। अभी तक कुल 5,28,487 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी ज्यादा घातक है।
देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…