इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 28 July: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे चौथी लहर का नाम दे रहे हैं। पर वहीं कल के मुकाबले आज फिर इस संख्या में उछाल आया है कोरोना के मामले फिर एक बार 20 हज़ार के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 20,557 नए कोविड मामले सामने आए हैं। देश में इस समय डेली पाजिटिविटी रेट 5.18 फीसद है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 44 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 26 हजार 211 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 हो गई है। इस समय साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 4.71 फीसद है जबकि रिकवरी रेट 98.47 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 203 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
बुधवार को देश में कोरोना के 18,313 नए मामले सामने आए थे। जबकि मंगलवार को 14,830 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में कुछ समय से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे है। इस समय कुल एक्टिव केस 1,46,323 हो गए हैं। 27 जुलाई को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 26 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…