इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 29 August: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में कमी आई है कोरोना के मामले आज 8 हज़ार से कम सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 7,591 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 9,206 लोग रिकवर भी हुए हैं
दैनिक सकारात्मक दर 4.58 प्रतिशत तक पहुंची चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो मौत का आंकड़ा कुल 5 लाख 27 हजार 799 तक पहुंच गया है। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 38 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.62 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 211.91 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
रविवार को देश में कोरोना के 9,436 नए मामले सामने आए थे। जबकि शनिवार को 9,520 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में आज एक्टिव केस में भी कमी आई है फ़िलहाल एक्टिव केस 84,931 हो गए हैं। 28 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हजार 591 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आये कोरोना के 9,436 नए मामले, 30 लोगों ने गंवाई जान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: देशभर में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के मामलों के बढ़ने…
Modi government decision On Pranab Mukherjee Samadhi: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि अब…
कनाडा की प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी की किम कैंपबेल 1993 में कनाडा की पहली और एकमात्र…
India News (इंडिया न्यूज़),Allahabad High Court News: संभल की शाही जामा मस्जिद से जुड़े विवादित…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Today: बिहार में इन दिनों ठंड की स्थिति बेहद…