इंडिया न्यूज, Corona Update Today 30 September: भारत में आज फिर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है, जी हां कल जहां 4,272 नए मामले सामने आए थे वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट के अनुसार 4000 से कम केस सामने आए हैं मंत्रालय के अनुसार आज 3,947 नए संक्रमित मरीज सामने आए आए हैं।
जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,87,307 हो गई है। मालूम रहे कि कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कुल मिलाकर अभी भी कोरोना पूर्ण रूप से गया नहीं है, इसलिए अभी भी हमें कोरोना को मात देने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
भारत में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या लगातार घटकर अब 39,583 रह गई है। वहीं आज 18 लोगों ने कोरोना से जंग हारी है। अब मौत का कुल आंकड़ा 5,28,629 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि औसत 20-30 लोग प्रतिदिन उक्त वायरस से दम तोड़ रहे हैं।
विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,40,19,095 लोग ठीक भी हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: योगी सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी से 24 फरवरी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज पूरी दुनिया में अपने त्रिवेणी संगम के लिए जाना…
Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक छह मंजिला इमारत ढह…
Billi Ka Rasta Katna: भारत में बिल्ली का रास्ता काटना प्राचीन काल से ही अंधविश्वास…
Indian Labourers In Kuwait: कुवैत में दिहाड़ी मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 100 कुवैती दीनार…