इंडिया न्यूज़, Corona Update Today : देश में फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज भी कुल नए मामले 4 हजार के पार सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह तक बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए। कल यह आंकड़ा 4,270 था। इसी के साथ 24 घंटों में कोरोना ने 9 मरीजों की जान ले ली। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,730 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 25,782 हो गए हैं।
भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,701 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,779 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,30,852 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,94,12,87,000 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड की देश में एक और लहर आने की संभावना बहुत कम है। एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के केसों में तेजी देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि देश की अ स्थिति बेहतर है और दूसरी व तीसरी लहरों की तरह कोरोना की अब और लहर नहीं आएगी।
कोरोना के खिलाफ खिलाफ जंग के लिए अब देश को इस बीच एक और हथियार मिल गया है। डीसीजीआई ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन कोबेर्वैक्स को अपनी मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई की है। आपात स्थिति में बूस्टर डोज के रूप में उपयोग के लिए यह मंजूरी मिली है।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : कोरोना के 4270 नए मामले, एक्टिव 24000 के पार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…