इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 8 July: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। कुछ लोग इसे चौथी लहर का नाम दे रहे हैं। पर वहीं कल के मुकाबले आज फिर इस संख्या में मामूली कमी आई है । केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोविड मामले सामने आए हैं। MoHFW की एक विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की दैनिक सकारात्मकता दर 4.96 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,25,343 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 15,899 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.51 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,98,51,77,962 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
गुरुवार को देश में कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 16,159 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,878 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 1,22,335 हो गए हैं।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
Lungs Tumor Symptoms: फेफड़ों में ट्यूमर बनना एक बहुत ही गंभीर स्थिति है। इसका सबसे…
पर्थ टेस्ट के बाद भारत दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ दो दिवसीय मैच…
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…