इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 8 September: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पर वहीं कल के मुकाबले आज इस संख्या में फिर से उछाल आया है कोरोना के मामले आज 6 हज़ार से अधिक सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 6,395 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 6,614 लोग रिकवर भी हुए हैं।
दैनिक सकारात्मक दर 1.96 प्रतिशत तक पहुंची चुकी है। रोजाना लगभग 30-40 लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो मौत का आंकड़ा कुल 5 लाख 28 हजार 090 तक पहुंच गया है। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.70 फीसद है। देश भर में अब तक कुल 214.27 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
बुधवार को देश में कोरोना के 5,379 नए मामले सामने आए थे। जबकि मंगलवार को 4,417 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में आज एक्टिव केस में भी कमी आई है फ़िलहाल एक्टिव केस 50,342 हो गए हैं। 7 सितंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार 594 थी।
मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए 5,910 नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…