इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Virus Research: कोरोना संक्रमण (covid19 research) के मामलों में भारत सहित कई देशों में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन ये वायरस शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को भी कैसे खत्म करता है, इस पर कई देशों में रिसर्च जारी है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे कोरोना से इम्यूनिटी सिस्टम खत्म होती है। कैसे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छुप जाता है कोरोना, साथ ही वायरस शरीर में अदृश्य होने की कैसे करता है कोशिश। क्या शरीर में एक साथ हो सकते हैं कई कोरोना वैरिएंट्स। (covid19 updates)
बता दें कि ब्रिटेन यूनिवर्सिटी आफ ब्रिस्टल और जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छुप जाता है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम वायरस को आसानी से नहीं पकड़ पाता। इसके साथ ही इलाज के दौरान मरीज को दी गई दवाइयां भी कोरोना को मुश्किल से ढूंढ पाती हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि शरीर में छुपे हुए कोरोना वायरस के कण नए वेरिएंट्स बनाने में जुट जाते हैं। और इस कारण शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम खत्म होने लगती है।
READ ALSO: Covid 19 Six March Update : कोविड से मौतों की संख्या में गिरावट, नए केस 5476
यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल की रिसर्च कहती है कि संक्रमित मरीज के शरीर में एक साथ कई कोरोना वेरिएंट्स मौजूद हो सकते हैं। इनमें से कुछ वैरिएंट्स किडनी जैसे अंगों में भी छुप जाते हैं। ऐसे में हमारा इम्यून सिस्टम शरीर में डोमिनेंट वेरिएंट से तो लड़ता है, लेकिन छुपे हुए वेरिएंट्स को ढूंढ नहीं पाता।
मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट अनुसार, शरीर के अंदर वायरस अपने स्पाइक प्रोटीन को नीचे झुका लेता है। (स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही वायरस शरीर में घुसता है।) ऐसा करके वह अदृश्य होने की कोशिश करता है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम चकमा खा जाता है। जब तक इम्यून सिस्टम कोरोना को पकड़ पाता है, तब तक वायरस मल्टीप्लाई होकर अपना संक्रमण सुकून से फैला चुका होता है। यह प्रक्रिया केवल कोरोना वायरस का मूल रूप ही नहीं बल्कि सभी वेरिएंट्स फॉलो करते हैं।
Corona Virus Research
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…