इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना फन उठाने लगा है जोकि फिर से चिंता का विषय है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 8084 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 4592 मरीज ठीक हुए हैं।
इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 47,995 हो गई है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 3.24 प्रतिशत हो गई है। यदि यह 5 फीसदी से ज्यादा हो जाती है तो देश में कोरोना की नई लहर का संकेत हो सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोविड केस की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई है। रविवार की तुलना में सोमवार को नए संक्रमितों की संख्या मामूली कम है, हालांकि, मौतें ज्यादा हुई हैं। रविवार सुबह 8582 मामले दर्ज हुए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी। वहीं बीते 24 घंटे में देश में सक्रिय केस में 3,482 का इजाफा हुआ। ये बढ़कर कुल 47,995 हो गए हैं। करीब 4 महीनों के बाद दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत से अधिक हुई है।
केरल व दिल्ली में तीन-तीन मौतें
बीते 24 घंटे में जिन 10 लोगों की मौत कोराना से हुई है, उनमें केरल और दिल्ली के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो, मिजोरम और पंजाब से एक-एक मौत है। देश में कोरोना वायरस से कुल मौतें 5,24,771 हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र से 1,47,870, केरल से 69,835, कर्नाटक से 40,108, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,221, उत्तर प्रदेश से 23,525 और पश्चिम बंगाल से 21,205 लोगों की मौत हुई है।
वैक्सीनेशन अभियान चल रहा तेजी से
कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान पर सरकार जोर दे रही है। कोनोना वैक्सीन की दोनों डोज के बाद अब बूस्टर डोज भी दी जा रही है। फिलहाल देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,95,19,81,150 पहुंच गया है।
2020 में कोरोना केस हुए थे एक करोड़ के पार
रिपोर्ट के मुताबिक देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ से अधिक हो गए थे।
ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
ये भी पढ़ें : FPI ने जून में अब तक निकाले 13,888 करोड़ रुपए, जानिए कब रुकेगी बिकवाली
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube