इंडिया न्यूज, Coronavirus Update: भारत में कोरोना के प्रभाव में गिरावट और तेजी लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 17,070 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जोकि कल के मुकाबले थोड़ा कम हैं। वहीं 23 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। हालांकि, इस दौरान 14,413 लोगों ने महामारी को मात भी दी। कुल अब सक्रिय केस 1,07,189 रह गए हैं।
कोरोना केसों में आज हुई 18% की बढ़ौत्तरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वैश्विक स्तर पर 4.1 मिलियन से अधिक मामलों के साथ, पिछले सप्ताह में नए कोरोनोवायरस मामलों की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने महामारी पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया कि दुनियाभर में मौतों की संख्या लगभग एक सप्ताह पहले की तरह ही लगभग 8,500 थी। कोविड से संबंधित मौतें मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका में बढ़ीं हैं।
कल कोरोना के मामलो की संख्या
कल की बात करें तोदेश में सक्रिय मामले 122 दिनों के अंतराल के बाद एक लाख का आंकड़ा पार कर गए। कल कुल 18,819 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि 39 नए लोगों की मौत हुइ थी वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 5,25,116 हो गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : लेटेस्ट फोटो में अदनान सामी का दिखा शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, फोटो देख लोग बोले- तुम आखिर हो कौन?
ये भी पढ़े : मिर्जापुर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीर, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म