India News (इंडिया न्यूज़), Corpse Flower: जैस्मीन से लेकर गुलाब तक दुनिया में कई तरह के फूल होते हैं। जो अपनी खुशबू के लिए जाने जाते हैं। मगर क्या आपने कभी सबसे गंदी स्मेल वाले फूल के बारे में सुना है। आइए आपको इस बदबू वाले फूल के बारे में बताते हैं।

10 साल में खिलता है एक बार

दुनिया के इस सबसे दुर्गंध वाले फूल का नाम कॉर्प्स फ्लावर है। कई वजहों से ये फूल अनोखा होता है। 10 साल में ये फूल सिर्फ एक बार खिलता है। इस फूल की गंध कई किलोमीटर तक फैलती है। कॉर्पस फ्लावर को टाइटन वानकॉग के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में हाल ही में यह फूल खिला है। 24 से 48 घंटे ये फूल खिल जाता है। इस फूल से सड़े हुए मांस जैसी बदबू आती है। जिस कारण इस फूल को मुर्दा फूल और शव पुष्प भी कहा जाता है।

कोरोन काल में सैन फ्रांसिस्को में खिला था ये फूल

बता दें कि इससे पहले ये फूल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भी कोरोन काल में खिला था। उस वक्त इस फूल को लेकर काफी चर्चा हुई थी। ये फूल जब खिलता है तो इसकी दुर्गंध काफी तीव्र हो जाती है। जहां पर ये फूल खिलता है वहां कई किलोमीटर तक खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है। कोरोना काल से पहले ये फूल 2011 में खिला था। यह फूल देखने में भी काफी आश्चर्यजनक है। इसके साथ ही इसकी गंध काफी तीव्र होती है। लोग कई किलोमीटर दूर इसकी गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

12 फीट ऊंचा खिलता है कॉर्प्स फ्लावर

यह फूल अत्यंत ही दुर्लभ होता है। यह फूल जमीन से करीब 12 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही, इस फूल को खिलने में करीब 10 साल का समय लगता है। 10 सालों में इस फूल की कली पूर्ण विकसित होकर फूल में परिवर्तित हो जाती है।

Also Read: