इंडिया न्यूज,उत्तर प्रदेश Counseling from 17 for the recruitment of teacher on 69000 posts: शिक्षकों के पदों पर भर्ती का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत एक और काउंसिलिंग 17 से 20 अगस्त तक होगी। 68500 शिक्षक भर्ती में चयन के बावजूद 69000 भर्ती में आवेदन करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज शिक्षकों ने याचिका कर दी थी और हाईकोर्ट ने एनओसी देने के आदेश दिए थे।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को 17 से 20 अगस्त तक अभिलेखों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। सचिव ने 25 अगस्त तक इन शिक्षकों की सूचना मांगी है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही है।
गौरतलब है कि 68500 शिक्षक भर्ती में यह शर्त थी कि एक बार किसी जिले में चयनित शिक्षक को दोबारा किसी दूसरे जिले में तबादले का अवसर नहीं मिलेगा। लिहाजा 68500 में चयन के बावजूद सैकड़ों शिक्षकों ने 69000 में आवेदन किया और चुन लिए गए। लेकिन काउंसिलिंग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि समान ग्रेड-पे का पद है।
Read More: एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों निकलीं भर्तीं, यहां जानें आवेदन सहित पूरी जानकारी
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल जारी,कब होगी परीक्षा, यहां जानें
सीयूईटी यूजी की परीक्षा हुई स्थगित, आगामी शेड्यूल के बारे में यहां जानें
बीएसएफ में एक हजार से अधिक पदों पर निकलीं भर्ती, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
टीजीटी, लाइब्रेरियन और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें आवेदन
इलाहाबाद विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें परीक्षा की पूरी जानकारी