इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): बीजेपी नेता और हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने कहा की “सभी की रक्षा के लिए यह कहना चाहूंगा की यह देश संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं,जो कन्हैया लाल जी के साथ हुए है जो उमेश कोल्हे जी के साथ हुआ है उसका एक आक्रोश है समस्त हिन्दू समाज में ,अगर कानून को तोड़ने वाले सडको पर आ सकते है तो कानून को बचाने वाले संविधान का संकल्प लेने वाले भी सड़क पर आ सकते है,कपिल मिश्रा दिल्ली के जंतर मंतर पर हिन्दू सगठनो द्वारा बुलाए गए संकल्प मार्च में बोल रहे थे.

इस संकल्प मार्च में दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक लाखो लोग पहुंचे है ,इसमें युवाओ से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग शामिल है सभी ने एक स्वर में उदयपुर और अमरावती के घटना की निंदा की है.