इंडिया न्यूज, भोपाल:
सोशल मीडिया पर दो दिनों से भोपाल में एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो वीआईपी रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक पर सवार एक कपल रोमांस कर रहा है। पीछे से चल रहे कार सवार ने इसका वीडियो बनाया है। 13 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक सवार कपल की तलाश शुरू कर दी है। बोट क्लब से सटे वीआईपी रोड पर बाइक चल रही थी। वहीं, युवती टंकी पर बैठकर उसी की तरफ मुंह की हुई थी। ड्राइविंग के दौरान दोनों एक दूसरे लिपटे थे। पीछे से चल रहे कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया है। कार चालकर दोनों का पीछा करते हुए आगे भी निकल जाता है, लेकिन युवक ऐसे ही बाइक चलाता रहा है। कार सवार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि युवक अपने इस अंदाज से खतरनाक हादसे को निमंत्रण दे रहा था। इस दौरान किसी ने कपल को रोकने की कोशिश नहीं की है। वीडियो बना रहे कार सवार पर इस दौरान लड़की नजर भी पड़ती है। मगर वह सिर झुका लेती है। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान करने में जुटी है। इस तरीके से बाइक चलाना कानूनन अपराध है। पुलिस की कोशिश है कि बाइक नंबर के जरिए युवक और युवती तक पहुंचा जाए। इसके लिए उस इलाके का सीसीटीवी वीडियो भी देखा जा रहा है। गौरतलब है कि भोपाल के वीआईपी रोड पर प्रदेश के तमाम बड़े लोगों के घर हैं। बोट क्लब के पास ही सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी आवास है। ऐसे में इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रहती है। इसके बावजूद कपल ने नियम तोड़कर इस तरह से बाइक की सवारी की है।