सलमान के हिट एंड रन केस पर बने गेम ‘सेलमोन भोई’ को कोर्ट ने किया बैन

इंडिया न्यूज, मुंबई:
फिल्म इंडस्ट्री के ‘दबंग’ सलमान खान आए दिन चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर तो कभी किसी और वजह से, एक बार से सलमान खान खबरों में बने हुए हैं। इस बार वजह एक मोबाइल गेम बना है। सलमान खान के मशहूर ‘हिट एंड रन’ केस पर आधारित ‘सेलमोन भोई’ नामक गेम ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया। गेम सलमान खान के हिट एंड रन केस पर आधारित बताया जा रहा है। इस गेम को बैन करवाने के लिए सलमान खान की लीगल टीम ने मुंबई के एक सिविल कोर्ट में याचिका लगाई थी। सलमान खान ने कहा कि इस गेम से उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है। मंगलवार को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए गेम पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम और सलमान खान से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे प्रस्तुत करने और फिर से बनाने पर भी पाबंदी लगा दी है। कोर्ट ने गूगल प्ले स्टोर और बाकी आॅपरेटिंग सिस्टम से गेम को तत्काल हटाने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि सलमान खान ने कभी इस गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जब वादी (सलमान खान) ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिल्कुल मिलता-जुलता है तो ये उनकी निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है। इससे उनकी छवि को भी नुकसान हुआ है। मालूम हो, सलमान खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि ‘सेलमोन भोई’ का उच्चारण, एक्टर के फैंस के बीच लोकप्रिय उनके नाम ‘सलमान भाई’ से मिलता जुलता है।

Prachi

Sub-Editor at India News, 9 years work experience in Aaj Samaj as a sub editor

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago