इंडिया न्यूज, मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut’) को बॉम्बे हाईकोर्ट से करारा झटका मिला है। दरअसल उनके खिलाफ जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का केस (defamation case) दर्ज किया था। इस मामले को रद्द करने की याचिका कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अभिनेत्री ने जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे जिसके बाद गीतकार ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कंगना ने टीवी पर इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर गलत टिप्पणी की थी। उन्होंने जावेद अख्तर पर कई सारे आरोप लगाए थे। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ नवंबर 2020 में मानहानि का केस दर्ज किया था। वहीं मजिस्ट्रेट ने 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था जहां 25 मार्च को कंगना को जमानत मिल गई थी। वहीं कंगना ने आपराधिक मानहानि की शिकायत रद्द करने की कोर्ट से मांग करते हुए याचिका दायर की थी जिस पर जावेद अख्तर ने कोर्ट से इस याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया था।अख्तर ने दावा किया था कि कंगना के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। अख्तर के वकील एनके भारद्वाज ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने नियमों का पालन करते हुए कंगना के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं अब कोर्ट ने कंगना की याचिका खारिज कर दी है।
India News UP (इंडिया न्यूज) Up News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने…
Shani Ki Dhaiya: वर्तमान में कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही…
UP News: विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को यूपी के बांदा जिले में स्थित…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने बम धमकियों से निपटने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी…
हर घर के गमले में लगे इस फूल की सुबह-सुबह पिएं चाय, कुछ ही दिनों…