इंडिया न्यूज, मुंबई

Court Issues Summons on Shilpa Sethi  : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर मुश्किलों में फंसती दिख रही हैं। इस बार शिल्पा शेट्टी और उनकी मां बहन के खिलाफ समन जारी हुआ है।

आटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने दर्ज कराई हैं शिकायत

एक आटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने तीनों के खिलाफ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। व्यवसाई ने दावा किया था कि शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपए उनसे उधार लिए थे। व्यवसायी के मुताबिक जनवरी 2017 को उसका भुगतान करना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

18 फिसदी की ब्याज दर पर लिया था कर्ज (Court Issues Summons on Shilpa Sethi)

सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में प्रति वर्ष 18 फीसदी की ब्याज दर पर उधार लिया था। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया शिल्पा शेट्टी उनकी बहन शमिता और मां ने कर्ज चुकाने से इनकार भी किया जिसके बाद उन्होंने थक हारकर कोर्ट में ले जाने का फैसला किया और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अंधेरी कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शमिता शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ की गई शिकायत के बाद समन जारी किया है।

28 फरवरी को कोर्ट में होना है पेश

21 लाख रुपए का ऋण नहीं चुकाने की शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार आरोपी है और इन्हे 28 फरवरी को कोर्ट में पेश होना है। अब देखना है कि 28 फरवरी को कोर्ट अपने सुनवाई के दौरान क्या फैसला सुनाता है। Court Issues Summons on Shilpa Sethi

also read : Humanity Shamed by Gang Rape in Rajasthan चार हैवानों ने पहले किया दुष्कर्म फिर हाथ पैर बांध कर दूसरी मंजिल से धकेला

Connect With Us : Twitter Facebook