इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):

मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ इन काफी सुर्खियों में है। बता दें कि पीरियड फिल्म को लेकर मीडिया में भी काफी बज हैं। वहीं पर्दे पर बड़े चेहरों से लेकर इतिहास की ओर ले जाती ये फिल्म दर्शकों के बीच जल्द ही आने वाली है। लेकिन फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार नया अपडेट सामने आया है। दरसअल फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। वही इस फिल्म को कोर्ट में घसीटा जा रहा है। ऐसे में मणिरत्नम और अभिनेता चियान विक्रम को हाल ही में कोर्ट का नोटिस मिला है।

‘पोन्नियन सेल्वन’ फिल्म को लेकर मिला कोर्ट नोटिस

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेल्वम नाम के एक वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में एक बड़ी बात रख दी। उन्होंने बताया कि आदित्य करिकलन के माथे पर किसी भी तरह का तिलक नहीं होता था लेकिन फिल्म के पोस्टर में राजा आदित्य के किरदार को निभा रहे चियान के माथे पर तिलक है।

चोल राजवंश को गलत तरीके से किया पेश

वकील सेल्वम को अंदेशा है कि फिल्म में चोल राजवंश को गलत तरीके से दिखाया गया है। सेल्वम ने तो यहां तक मांग कर दी है कि फिल्म के रिलीज से पहले उसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई जाए जिसके बाद ये निर्धारित किया जाए कि फिल्म निर्माताओं ने इतिहास के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की है।

फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा

मणि रत्नम काफी सालों से फिल्म को बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन इसे बनाने में हर बार कोई न कोई रुकावट आ जाती है। बहरहाल इस विवाद पर मणिरत्नम और चियान विक्रम का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। फिल्म की बात करें तो इस मल्टी स्टारर फिल्म में चियान विक्रम के अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन भी होंगी। फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। 30 सितंबर को इसका पहला भाग रिलीज होगा। फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।

पीरियड फिल्म है पोन्नियन सेल्वन

बता दें कि मणि रत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 वीं शताब्दी पर बेस्ड हैं, फिल्म में ऐश्वर्या राय नंदिनी के रूप में, जयम रवि अरुलमोझी वर्मन के रूप में, कीर्थी वंधियाथेवन के रोल में और तृषा कुंडवई का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये फिल्म चोल साम्राज्य के अंदर गुटीय सत्ता और संघर्ष की कहानी पर आधारित है। फिल्म की कहानी पोन्नियन सेल्वन की है, जिसे बाद में राजराजा चोल के नाम से जाना गया था, जो भारतीय इतिहास में सबसे महान सम्राटों में से एक थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !