Live Update

Covid-19: देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, कई महीने बाद एक साथ आए इतने केस

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Covid-19: दो साल पहले कोरोना की आई दूसरी लहर से भारत को निकलने में धीरे-धीरे समय लग रहा है, लेकिन एक बार फिर इसे लेकर गंभीर चेतावनी सामने आने लगी है। देश में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कई महीनों के बाद देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार, देश के सभी अस्पतालों में इस समय कुल 808 मरीजों का कोविड का इलाज चल रहा है। इसका मतलब है कि तेजी से लोग इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं।  कोरोना के ये बढ़े हुए मामले भी तब सामने आए हैं जब चीन में एक रहस्यमयी बीमारी ने सभी को दहशत में डाल दिया है.

बढ़े कोरोना के मामले

बता दें कि कुछ महीने पहले चीन में एक अलग तरह के निमोनिया का पता चला था। चिंता की बात यह है कि यह निमोनिया सिर्फ बच्चों में ही सामने आया और कईयों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। अब इस वक्त जब दुनिया इस नए वायरस को समझने की कोशिश कर रही है तो भारत में कोरोना एक बार फिर सिर उठा रहा हैं।

निमोनिया क्या है?

निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है जो बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है। यह विशेष रूप से अधिक उम्र में यानी बुजुर्गों और छोटे बच्चों में या कमजोर प्रतिरक्षा वाले रोगियों में गंभीर हो सकता है, जहां रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होती है।

वॉकिंग निमोनिया क्या है?

वॉकिंग निमोनिया इसका का एक बहुत हल्का रूप है। अगर  वॉकिंग निमोनिया “वॉकिंग निमोनिया की व्यापकता को व्यापक रूप से कम करके आंका गया है, इसका मुख्य कारण यह है कि रोग की प्रस्तुति आमतौर पर हल्की, स्व-सीमित होती है। ऐसे में मरीज़ हमेशा चिकित्सा के पास नहीं जाते हैं। इसका इलाज आसान है। इसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं पड़ती हैै।

 

यह भी पढ़ेंः-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सुषमा भवन का उद्घाटन,कामकाजी महिलाओं का सुरक्षित ठिकाना

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…

3 hours ago