इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Coviphene Vaccine: जब से देश-दुनिया में कोरोना जैसे महामारी शुरू हुई है तब से लेकर अब तक ना जाने कितनी तरह की वैक्सीन व दवाएं बन चुकी हैं। वहीं कनाडा ने पौधे से एक नई वैक्सीन तैयार की है। इस वैक्सीन का नाम कोविफेंज रखा गया है, जिसे हाल ही में कनाडा सरकार ने मंजूरी दे दी है। बता दें इस वैक्सीन को कनाडा की क्यूबेक सिटी में तैयार किया गया है। तो चलिए जानते हैं कैसे तैयार हुई कोविफेंज वैक्सीन, क्या खासियत है इसमें।
कैसे तैयार हुई कोविफेंज वैक्सीन?
- दुनिया में अब तक कोरोना के खिलाफ जो वैक्सीन्स उपलब्ध थीं, वो एमआरएनए तकनीक या वायरल वैक्टर या निष्क्रिय कोरोना वायरस से बनी थीं। पर कोविफेंज इन सब से अलग है। यह वैक्सीन प्लांट-बेस्ड वायरस जैसे कणों (वीएलपी) का उपयोग कर बनाई गई है।
- इसका मतलब, कोविफेंज वैक्सीन पौधों पर आधारित प्रोटीन का उपयोग करके हमारे शरीर में ऐसे कणों को ईजाद करती है, जो वायरस के कणों से मिलते-जुलते हैं। इसके आधार पर शरीर में एंटीबॉडीज बनती हैं और हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
क्या खासियत है कोविफेंज वैक्सीन में?
कोविफेंज वैक्सीन कनाडा में बनाई गई कोरोना की पहली वैक्सीन है। इसे क्यूबेक सिटी में स्थित मित्सुबिशी केमिकल और फिलिप मॉरिस के स्वामित्व वाली बायोफार्मा कंपनी मेडिकागो और ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ने बनाया है। इसके साथ ही ये दुनिया की पहली ऐसी कोरोना वैक्सीन बन गई है, जिसे प्लांट-बेस्ड प्रोटीन से तैयार किया गया है।
किन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन की खुराक ?
कनाडा में इसे 18 से 64 साल की उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। सरकार के अनुसार, 18 साल से कम और 64 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर वैक्सीन के प्रभाव को जानने के लिए रिसर्च जारी है। यह वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी। पहली डोज लगने के 21 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी।
कितनी कारगर है वैक्सीन, साइड इफेक्ट्स क्या?
- 18 से 64 साल के लोगों में कोविफेंज वैक्सीन को कोरोना के सभी वेरिएंट्स के खिलाफ 71 फीसदी कारगर पाई गई है। साथ ही खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह 75% असरदार है।
- विशेषज्ञों अनुसार, कोविफेंज वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। लेकिन ये साइड इफेक्ट्स वैक्सीन लगने के बाद कुछ घंटों से कुछ दिनों तक रह सकते हैं। वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स-गले में खराश,खांसी, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, बुखार, हरारत, कंपकंपी छूटना, जुकाम,जी मिचलाना,डायरिया।
Coviphene Vaccine
READ ALSO: Research On Corona In Kanpur IIT: क्या देश में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर?
Connect With Us : Twitter Facebook