Live Update

Cricket World Cup 2023, NZ vs Pak Highlights: DLS मेथड से पाक ने जीता मुकाबला, न्यूजीलैंड को 21 रनों से दी मात

India News (इंडिया न्यूज),  Cricket World Cup 2023, New Zealand vs Pakistan Highlights: विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। मुकाबला बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे मुकाबले में पाक टीम ने जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए थे। हाालंकि, मैच में बारिश आने के कारण पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस मेथड के जरिये 21 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया है।

04:49 PM, 04-NOV-2023

फखर जमान ने जड़ा शतक

402 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 21 ओवर में एक विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। फखर जमान ने 63 गेंद में वनडे करियर का 11वां शतक जड़ा। वह 67 गेंद में सात चौके और नौ छक्के की मदद से 106 रन और बाबर आजम 50 गेंद में 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 150+ रन की साझेदारी हो चुकी है।


03:31 PM, 04-NOV-2023

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पाकिस्तान को छह के स्कोर पर पहला झटका लगा। टिम साउदी ने अब्दुल्लाह शफीक को विलियम्सन के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। शफीक चार रन बना सके। फिलहाल फखर जमान और बाबर आजम क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 10 रन है।


02:14 PM, 04-NOV-2023

न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड को 45वें ओवर में पांचवां झटका लगा। मोहम्मद वसीम जूनियर ने मार्क चैपमैन को क्लीन बोल्ड किया। वह 27 गेंद में 39 रन बना सके। 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 360 रन है। फिलहाल ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर क्रीज पर हैं।


01:56 PM, 04-NOV-2023

न्यूजीलैंड को चौथा विकेट गिरा

42वें ओवर में 318 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा। हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को बोल्ड किया। वह 18 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन क्रीज पर हैं।


01:30 PM, 04-NOV-2023

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

36वें ओवर में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा। रचिन रवींद्र 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वसीम जूनियर ने सऊद शकील के हाथों कैच कराया। इससे पहले केन विलियम्सन 95 रन बनाकर आउट हुए थे। 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 261 रन है। फिलहाल मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।


01:17 PM, 04-NOV-2023

रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक

रचिन रवींद्र ने 88 गेंद में शतक जड़ा। यह इस विश्व कप में उनका तीसरा शतक रहा। वह किसी एक विश्व कप में तीन शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए। 23 साल का यह बल्लेबाज काफी प्रभावित कर रहा है। वहीं, चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान केन विलियम्सन 79 गेंद में 95 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इफ्तिखार अहमद ने फखर जमान के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। छक्का मारने के चक्कर में विलियम्सन ने अपना विकेट गंवा दिया। विलियम्सन और रचिन के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 गेंद में 180 रन की साझेदारी हुई।


11:21 AM, 04-NOV-2023

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

11वें ओवर में 68 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। डेवोन कॉन्वे 39 गेंद में छह चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है। फिलहाल रचिन रवींद्र 29 रन और कप्तान केन विलियम्सन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।


10:07 AM, 04-NOV-2023

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।


10:04 AM, 04-NOV-2023

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लेग स्पिनर उसामा मीर की जगह तेज गेंदबाज हसन अली को शामिल किया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए बड़ी खुशखबरी है कि कप्तान केन विलियम्सन ने वापसी की है। उन्हें टूर्नामेंट के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी और फ्रैक्चर हुआ था। हालांकि, अब वह ठीक हैं और इस मैच में खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम कप्तानी कर रहे थे। न्यूजीलैंड की टीम ने तीन बदलाव किए हैं। विल यंग, जेम्स नीशम और मैट हेनरी यह मैच नहीं खेल रहे। वहीं, विलियम्सन, मार्क चैपमैन और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है।


यह भी पढें: IPL 2024 Auction: इस दिन दुबई में लगेगी आईपीएल खिलाड़ियों पर बोली, जानिए किन टीमों के पास कितना पैसा

Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान

Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान


Divyanshi Singh

Recent Posts

पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा

IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…

1 hour ago

बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार

Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…

2 hours ago

तीन मर्दों से भी नहीं भरा महिला का मन, चार बच्चों को छोड़ ‘नए प्यार’ के लिए उठाई ये कदम, अब पुलिस ने भी कर लिए हाथ खड़े

India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…

2 hours ago

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए

Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…

2 hours ago

Sambhal Violence: ‘लोकतंत्र पर काला धब्बा…; संभल हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान ; उठाई ये बड़ी मांग

India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…

3 hours ago