(इंडिया न्यूज़): बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान 23 नवंबर को अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है. सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहीर के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें पहली तस्वीर सागरिका और जहीर की शादी की है. जिसमें एक्ट्रेस रेड साड़ी में और जहीर पिंक कुर्ते में नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों की शादी बड़ी सादगी से हुई थी.
वहीं इसके अलावा सभी तस्वीरें कपल के वेकेशन्स की हैं. जिसमें उनकी क्यूट केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सागरिका ने लिखा कि, दुनिया के सबसे बेस्ट मैन…हैप्पी एनिवर्सरी…आई लव यू… जहीर और सागरिका की मुलाकात साल 2017 के एक आईपीएल मैच में हुई थी. जब वो जहीर को सपोर्ट करने के लिए आई थीं. तभी जहीर खान ने सागरिका को प्रपोज किया था. बता दें सागरिका ने जहीर से 23 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज की थी. फिर शादी के बाद दोनों ने इंडस्ट्री के लोगों को एक भव्य रिसेप्शन दिया था.