स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं बता दें जॉर्जिना को इंस्टाग्राम पर करीब 39 मिलियन लोग फॅालो करते हैं। जॉर्जिना आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जााता है। जॉर्जिना इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं वजह है उनकी कुछ तस्वीरें। दरअसल जॉर्जिना ने एक स्पेशल फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज़ उन्होंने साझा की हैं। जिसे देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ।

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम फोटो शेयर कर लगाया आग

जॉर्जिना रोड्रिगेज ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो पिंक ड्रेस पहने दिख रही हैं। तस्वीर शेयर कर जॉर्जिना ने कमेंट में लिखा है कि यह काम का दिन है। बता दें 28 साल की जॉर्जिना रोड्रिगेज की इस तस्वीर को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और हज़ारों लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। इतना ही नहीं  फैन्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि सुपरब्यूटी, जबकि कुछ फैन्स ने उन्हें परी बता दिया। बता दें जॉर्जिना रोड्रिगेज एक मॉडल हैं, वह कुछ किताब भी लिख चुकी हैं। हाल ही में उनकी लाइफ को लेकर इंस्टाग्राम पर एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज़ हुई थी जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया गया था ।

मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ना चाहते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो

बता दें बॉयफ्रेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय सुर्खियों में हैं दरअसल,इस तरह के कयास लग रहे हैं कि रोनाल्डो एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को छोड़ सकते हैं। लोगों का मानना है कि रोनाल्डो ने अपने क्लब को सूचित कर दिया है कि वह चैम्पियंस लीग से पहले क्लब छोड़ना चाहते हैं। हालांकि वह किस क्लब में जाएंगे अभी यह साफ नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेयर्न म्यूनिख, चेल्सी, पेरिस सेंट जर्मन जैसे फुटबॉल क्लब रोनाल्डो को लेने से इनकार कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉर्जिना रोड्रिगेज ही चाहती हैं कि रोनाल्डो इंग्लैंड का कोई क्लब छोड़ वापस स्पेन के क्लब को ही ज्वाइन करें। लेकिन आखिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस क्लब का हिस्सा बनते हैं, इसपर हर किसी की नज़रें हैं।

 

ये भी पढ़े- जिया खान आत्महत्या मामला: एक नैदानिक ​​​​मनोवैज्ञानिक ने सूरज पंचोली पर एविडेंस छुपाने के लगाए आरोप