India News (इंडिया न्यूज़), CRPF Bharti 2024: सेना में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन मौका है। सीआरपीएफ ने बिना परीक्षा के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून 2024 है। आवेदन करने से पहले आइए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, भर्ती प्रक्रिया, वेतन आदि के बारे में विस्तार से जान लें।

शैक्षिक योग्यता

इसेक लिए उम्मीजवारों के लिए फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3 फिजियोथेरेपिस्ट पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु-सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद सीआरपीएफ भारती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां सभी जरूरी जानकारी आराम से भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना आवेदन पत्र अपने पास रखें।

Loksbha Elections 2024: क्या देश के ज्यादातर उम्मीदवार हैं अनपढ़ ? मात्र इतने कैंडिडेट के पास है 12वीं डिग्री, ADR रिपोर्ट में बड़ा दावा-Indianews