इंडिया न्यूज (India News): CRPF Constable Recruitment Exam 2023 Admit Card Out: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2023 को आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगइन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। अखिल भारतीय कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा 01 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में कुल 9212 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 9105 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 107 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।