Cruise Drug Case
इंडिया न्यूज, मुंबई:

ड्रग्स मामले में फंसा आर्यन खान बेशक जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गया हो लेकिन नवाब मलिक अभी भी अपनी तरकश में रखे तीरों से एनसीबी और अन्य लोगों पर बौछारें करते नजर आ रहे हैं। मलिक भाजपा के पूर्व प्रधान मोहित कंबोज व उनके परिवार को ड्रग मामले में घसीट रहे हैं। जिसको लेकर अब कंबोज ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। मोहित ने एनसीपी नेता नवाब मलिक पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस दर्ज करवाया है।

यही नहीं मोहित कंबोज ने अदालत से मांग की है कि जब तक स्थिति स्पष्ट या साबित नहीं हो जाती तब तक महाराष्ट्र के मंत्री को किसी भी तरह की बयानबाजी करने पर प्रतिबंध लगाया जाए। बता दें कि क्रूज पार्टी में नशीले पदार्थों के सेवन पर पुलिस व एनसीबी ने कार्रवाई की थी जिसमें शाहरूख खान के बेटे समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया गया था। महाराष्टÑ सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक तब से NCB अधिकारी समीर वानखेड़े व मोहित अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कंबोज पहले भी नवाब को इस तहर की बयाजबाजी न करने के लिए कह चुके हैं। मोहित ने यहां तक कह दिया था कि नवाब साहब या तो आरोप साबित करें नहीं तो इस तरह की मनघड़ंत नोटकीं करने से बाज आएं। लेकिन मलिक नहीं मानें।

ऐसे में मोहित ने मझगांव की मेट्रोपॉलिटन न्यायधीश के पास आपराधिक शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं लग रहे आरोपों से परेशान होकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मंत्री पर मानहानि केस दर्ज करवाते हुए 100 करोड़ रुपए हजार्ना देने की मांग की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि वह एक व्यवासायी हैं और नवाब मलिक द्वारा लगाया जा रहे आरोपों से मेरे पद व गरिमा को ठेस पहुंची है।

Read More : ENG beat AUS in Crucial T20 World Cup Match इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook