Cruise Drug Case
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
क्रूज ड्रग्स मामले में NCP नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर से समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने कहा कि मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी में शामिल दाढ़ी वाला फैशन टीवी का हेड काशिफ खान है। यही ड्रग माफिया समीर वानखेड़े का दोस्त है, जो देशभर में ड्रग बेचता है और सेक्स रैकेट चलाता है। नवाब मलिक ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर ड्रग्स का धंधा करता हैै। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के उससे (कासिफ खान से) अच्छे संबंध हैं।
नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े कासिम खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह कासिम खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं लेकिन समीर उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी के निकाह की तस्वीरें बिना इजाजत ट्विटर पर साझा नहीं की थी। उन्होंने बताया कि रात दो बजे ये तस्वीरें आई थीं। तस्वीर भेजने वाली महिला ने ही मुझसे कहा था कि वह इन्हें सार्वजनिक करे।
Connect With Us : Twitter Facebook