Cruise Drugs Case : Cruise Drugs Case Also Linked To Delhi, MP And Gujarat

तीनों राज्यों की ठउइ टीमें मुंबई पहुंची
इंडिया न्यूज, मुंबई :

Cruise Drugs Case : क्रूज ड्रग पार्टी का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने भी जांच करनी शुरू कर दी है। मुंबईएनसीबी के साथ अब दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात की एनसीबी टीमें भी इस इन्वेस्टिगेशन में जुड़ गई हैं। ये टीमें 4 लोगों को लेकर मुंबई एनसीबी के आफिस पहुंची हैं। इन्हें हिरासत में लिया गया है। अभी तक सिर्फ 11 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है है।

बॉलीवुड सेलेब्स ने की शाहरुख से फोन पर बात

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में रहेंगे। ऐसे वक्त में अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने शाहरुख से फोन पर बातचीत की। बता दें कि इससे पहले अभिनेता सलमान खान शाहरुख से मिलने उनके घर पर गए थे।

Also Read :  कांग्रेस का सत्याग्रह नहीं रुकेगा

वे चाहें तो पूरा जहाज खरीद सकते हैं, आर्यन के वकील बोले-

सवाल उठा कि क्रूज पर तो 1300 लोग थे, फिर चंद लोगों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है। आर्यन के अधिवक्ता सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन वहां कोई ड्रग्स बेचने नहीं गए थे, अगर वो चाहते तो पूरा शिप भी खरीद सकते थे। अगर जांच ही करनी है तो शिप पर एक हजार लोग थे, उनकी भी जांच करवाएं।

कौन-कौन सी धाराएं है आर्यन खान पर

आर्यन खान पर NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं। इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं जिसके तहत आर्यन को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने भी माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था, लेकिन ड्रग्स खरीदने की बात से इनकार किया है।

Connect Us : Twitter Facebook