Cruise Drugs Case
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
क्रूज ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर अपने शब्दों से हमला कर रहे हैं। वहीं समीर वानखेड़े भी उनके सारे आरोपों को सिरे खारिज करते हुए जवाब दे रहे हैं। वहीं अब इस लड़ाई में नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक खान भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े की शादी का कथित निमंत्रण पत्र और सर्टिफिकेट पेश किया।
निलोफर मलिक खान ने ट्विटर पर निमंत्रण पत्र और सर्टिफिकेट की कॉपी पोस्ट करते हुए लिखा कि वानखेड़े और उनका परिवार सभी सबूत होने के बावजूद इनकार कर रहा है, ऐसे में यहां सबके लिए एक और सबूत पेश है। ये है समीर दाऊद वानखेड़े की शादी का निमंत्रण पत्र। अजीब बात है कि जिस व्यक्ति ने अपनी धारणा के आधार पर गिरफ्तारी की मांग की, वही इन पुख्ता सबूतों को स्वीकार करने से इनकार कर रहा है।
नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक खान ने जो शादी का कार्ड साझा किया है, उसमें लड़की का नाम शबाना और लड़के का नाम समीर लिखा है। इस कथित शादी के कार्ड में समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद और माता का नाम जहीदा वानखेड़े लिखा हुआ है। यह कार्ड एक मुस्लिम शादी का है।
शुक्रवार से मलिक परिवार और वानखेड़े परिवार के बीच ट्विटर वार जारी है। नवाब मलिक ने शुक्रवार को ट्विटर पर सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जानकारी दी, तो समीर वानखोड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने ट्वीट करके कहा कि वाह, क्या खौफ है। सोते-जागते, उठते-बैठते नवाब चाचा सिर्फ समीर वानखेड़े के बारे में ही सोचते हैं। सुबह हुई नहीं कि ट्वीट शुरू। डर पैदा करो तो ऐसा।
यह एक ईमानदार अफसर की पॉवर है। इसपर नवाब मलिक की बेटी ने जवाब देते हुए कहा कि खौफ उन्हें होता है जिन्होंने छल-कपट किया हो। पदार्फाश होने के डर से तिलमिलाना बंद कीजिए. कोई फायदा नहीं होगा। शनिवार को क्रांति रेडकर की ओर से 1985 में स्कूल में जमा किया गया जन्म प्रमाण पत्र और नया बर्थ सर्टिफिकेट पोस्ट किया, जिसके जवाब में निलोफर ने ट्वीट किया।
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…
Secrets Of Naga Sadhu: धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है…
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…