CTET ADMIT CARD
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2022 को
इंडिया न्यूज ।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह आफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा 21 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले इन परीक्षाओं को 16 और 17 दिसंबर, 2021 को आयोजित किया जाना था।
आनलाइन मोड में होगी परीक्षा CTET ADMIT CARD
इस साल सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन आनलाइन मोड में किया जा रहा है। परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जानी थी। हालांकि 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले पेपर-2, 17 दिसंबर, 2021 को होने वाले दोनों पेपर को स्थगित कर दिया गया था। अब इस परीक्षा को 21 जनवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड CTET ADMIT CARD
स्टेप 1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर क्लिक करें ।
स्टेप 2. आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
स्टेप 3. जानकारी को दर्ज कर के सबमिट के बटन पर क्लिक करें। सामने की स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 4. इसे चेक करके डाउनलोड कर लें व आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
CTET ADMIT CARD
Read More:Lata Mangeshkar Corona Infected स्वर कोकिला आईसीयू में भर्ती
Connect With Us : Twitter Facebook