India News (इंडिया न्यूज), CTET July 2024: CTET की रजिस्ट्रेशन के लिए CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जुलाई 2024 सत्र के लिए 7 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख और फीस भरने अंतिम तारीख 2 अप्रैल है
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET का आयोजन CBSE (Central Board Secondary Examination) बोर्ड कराता है। यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो साल में 2 बार आयोजित होती है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर महीने में आयोजित होती है। स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा(Qualifying Exam)होती है। इस साल CTET परीक्षा देश के 136 शहरों में होगी , जिसे 20 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी।
इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II। वहीं परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस(Application Fees) का भुगतान करना होगा। बता दें कि जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर I(first)या पेपर II(second) में उपस्थित होने के लिए 1 हजार रुपये की फीस देनी होगी। कोई उम्मीदवार यदि दोनों पेपर देना चाहता है तो फीस 1200 रुपये होगी। वहीं एसटी/ एससी/पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों को एक-एक पेपर के लिए 550 रुपये की फीस देनी होगी। जबकि दोनों पेपर के लिए साथ में बैठना है तो उसके लिए 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
Also Read: WB Police Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल के 11,749 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक शिक्षा भर्ती में योग्य होने के लिए पेपर I(Paper First)में सफल होना होता है। वहीं पेपर II(Paper Second) कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की शिक्षा भर्ती के लिए होता है। इस परीक्षा (exam)को पास करने वाले उम्मीदवार नवोदय विद्यालय (NVS), केंद्रीय विद्यालय और एकलव्य स्कूल जैसे स्कूलों में टीचर बन सकते हैं।
7 जुलाई को CTET के दोनों पेपर का आयोजन होगा। पेपर II(Second)सुबह को होगी, जिसका समय सुबह 9.30 बजे से होगा और पेपर I(First)दोपहर को होगा,जोकि दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दोनों पेपर के लिए कुल समय ढाई घंटे का होगा।
India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के लक्ष्मणपुरा इलाके में…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajsamand News: राजसमंद के रेडोन सोनोग्राफी लैब पर गर्भवती महिला और…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh News: हिमाचल में BJP नए जिला अध्यक्षों का चयन करने…
Benefits of Consuming Peanuts: मूंगफली के सेवन का ऐसा जादुई प्रभाव रोजाना पेट में जाते…
पीएम आवास के अलावा बंधको के परिवार तेल अवीव में इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हजोर्ग के…