इंडिया न्यूज
Cure Fatty Liverकुछ योगासन व कुछ आसनों के जरिए हम फैटी लिवर की प्रोबलम को दूर कर सकते हैं। जो आजकल के छोटे-छोटे बच्चों को होने लगाी है। इस बीमारी के चलते लोग लिवर के सिकुड़ जाने से परेशान होते हैं। लिवर शरीर का बहुत मुख्य अंग है। जो खाना पचाने, टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने और शरीर के अंदर एनर्जी जमा करने का काम करता है।(Cure Fatty Liver)
हालांकि वर्तमान में खानपान काफी खराब होने से फैटी लिवर की समस्या हो जाती है। इसमें लिवर पर अधिक मात्रा में फैट जमा होता रहता है। लिवर में सूजन या फिर सिकुड़न की समस्या आ जाती है। अगर फैटी लिवर को समय रहते सही कर लिया जाए तो हम इसके कारण से होने वाली बिमारियॉं जैसे लिवर सिरोसिस, पीलिया और कैंसर से बचा जा सकता है।
हम कौन-कौन से रोगों से फैटी लिवर जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं।
फैटी लिवर के लिए हमें ताड़ासन का अभ्यास करना चाहिए। इससे शरीर में ब्लैड का सकुर्लेशन अच्छा होता है। इसको करने से हमारा दिल मजबूत बनता है। नियमित तौर पर अगर हम ये आसान करते हैं तो इससे हमारे घुटने और टखने(Cure Fatty Liver) भी मजबूत बनते हैं।
इस आसन का अभ्यास शरीर को रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है।(Cure Fatty Liver) इससे सीना चौड़ा होता है और पैरों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। लिवर पर जमा वसा को भी इस आसन से कम करने में सहायता मिलती है।
भुजंगासन से हम लिवर की सभी परेशानियां को दूर कर सकते हैं। जो लोग लगातार डिप्रेंसन या चिंता से घिरे रहते हैं, उन्हें रोज भुजंगासन का अभ्यास करना चाहिए। इस आसन के प्रयोग से हिड्डी मजबूत होती है और किडनी स्वस्थ बनती है।
Read More: क्या आपको आता है wife से प्यार जताना, ‘थैंक यू ‘ और ‘सॉरी’ के अलावा भी हैं ये नए तरीके
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…