पानीपत, हरियाणा। cylinder blast in panipat: पानीपत के बिचपड़ी गांव में सिलिंडर के फटने से 4 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है यह दर्दनाक हादसा सुबह 7 बजे का है। मरने वालों में दंपति उनके दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक परिवार सुबह का खाने बनाने की तैयारी कर रहा था। जब वह चुल्हा गया था तो अचानक से आग लग गई। परिवरों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग लगातार तेज हो रही थी और इसी बीच सिलिंडर ब्लास्ट कर गया। इस घटना में पास मौजूद सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। हैरान कर देने वाली बात यह है इनमे से एक भी लोग जिंदा नहीं बच पाए।

इस घटने में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे थे। मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातुन (17-18), रेशमा (16), अब्दुल शकूर(10) और अफान (7) के रूप में हुई है। यह वेस्ट बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले थे।

घटना के बाद आप-पास के इलाकों में कोहराम मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।  मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है।