India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके दूसरे पति निखिल पटेल का रिश्ता तार-तार हो चुका है। कपल के तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है और उनकी पहली सुनवाई भी हो चुकी है। बता दें की बीते कुछ समय से इस कपल का रिश्ता लगातार खबरों में बना हुआ था। इस बारे में बताते हुए दलजीत का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है। बता दे कि निखिल पटेल ने दलजीत कौर से अपनी शादी को इनकार कर दिया है। इस बात पर दलजीत ने कहा कि क्या वह मिस्ट्रेस थी जो हर शादीशुदा की तरह उसके साथ जाती थी।

  • निखिल पटेल ने शादी से किया इनकार
  • पटेल बनकर शर्मिंदा हूं

20 रिटेक…, फिर इस शो के प्रोड्यूसर ने कर दिया कुछ ऐसा, तमतमा गई Uorfi Javed 

निखिल पटेल ने शादी से किया इनकार

दलजीत कौर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा और इसे डिलीट कर दिया। उन्होंने कहा, उन सभी के लिए जो जानना चाहता हैं कि क्या हो रहा है। आज केन्या के कोर्ट में मेरी सुनवाई थी। उनके वकील ने जज के सामने सिर्फ एक बात साबित कर रहे थे की शादी नहीं हुई थी फिर दर्ज कराते समय भारतीय पुलिस ने मुझे बताया कि अगर शादी से इनकार करता है। गवाहों के साथ परंपराएं उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए काफी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रस ने कहा, देखते हैं क्या होता है। लेकिन शादी से इनकार करने पर उसको और उसके परिवार को शर्म आनी चाहिए।

कंगाल पाकिस्तान के दामाद बनेंगे रैपर, एक्ट्रेस ने रिश्ते पर लगाई मुहर? बोली-‘शादीशुदा होती…’

पटेल बनकर शर्मिंदा हूं

क्या कहना के टॉप लीडर्स उसे फंक्शन में शामिल नहीं हुए थे? क्या आप सभी ने अपने घर पर हुए फंक्शन में पत्नी को इनवाइट नहीं किया? क्या मुझे एक मिस्ट्रेस को तौर पर बुलाया जा रहा था। आपके वकील ने मुझे क्यों बुलाया और बताया कि तलाक पर साइन हो चुके हैं और इस पर कोई बात नहीं है। और ये कि इसी आधार पर आपकी पहली पत्नी छोटे बच्चे को अमेरिका ले गई? शब्दों को तोड़ मोड कर पेश करना आपकी खूबी है लेकिन मैं सच में पटेल बनकर शर्मिंदा हूं। मुझे आप पर शर्म आती है कि आप ही साबित कर रहे हैं कि आपकी मेरी शादी नहीं हुई।।

अपनी बेटी Inaaya की वजह से शर्मिंदा हुईं Soha Ali Khan, पैप्स के सामने की ऐसी हरकत, देखें वीडियो