India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur Sacrificed Her Wedding Shagun Saree: दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल (Nikhil Patel) अब अलग हो चुके हैं। दोनों के बीच की लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है। पिछले महीने उनके पति निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था। अब हाल ही में दलजीत ने भी निखिल पटेल जैसा दिखने के लिए टैटू मॉडिफाई करवाया है।

दलजीत ने अपने टैटू चेंज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस बार दर्द बाहरी नहीं है। उनके दिल का दर्द इन शब्दों से अंदाजा लगाया जा सकता है। अब दलजीत कौर के पति ने एक बार फिर अपनी हरकतों से उनका दिल तोड़ दिया है।

दलजीत कौर के पति ने शादी की साड़ी का बनवाया सोफा

रिपोर्ट के मुताबिक, जब दलजीत कौर शादी के बाद निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हुईं, तो उनके पति ने उनसे उनकी साड़ी से सोफा कवर बनाने को कहा। अपने प्यार की निशानी के तौर पर वो चाहते थे कि दलजीत उनकी साड़ी से सोफा कवर बनाए और उन्होंने ऐसा ही किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, सोफा कवर बनाते समय उनका दिल टूट गया था। अपनी शादी की साड़ी काटते समय वो बहुत दुखी थीं।

मलयालम फिल्म निर्माता M Mohan ने इस दुनिया को कहा अलविदा, इस गंभीर बीमारियों के कारण 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस- India News

पत्नी को लौटाए साड़ी के कटे हुए टुकड़े

अब अलग होने के बाद निखिल पटेल ने कवर हटा दिया और जब एक्ट्रेस ने उसे वापस मांगा तो उसने कवर की जगह साड़ी के कटे हुए टुकड़े लौटा दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल पटेल यह साबित करने की पूरी कोशिश कर रहें हैं कि उन्होंने दलजीत से कभी शादी नहीं की है।

Urvashi Rautela के फैंस ने भेजे 1 लाख लग्जरी गुलाब, नेटिज़ेंस ने किया ट्रोल, अस्पताल में इस कारण हुई थीं भर्ती – India News

दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी पिछले साल हुई थी और कुछ समय बाद एक्ट्रेस केन्या छोड़कर भारत लौट आईं हैं। निखिल पटेल से झगड़े के बाद वह अपने बेटे जेडन के साथ भारत लौट आईं। अब दलजीत अपनी जिंदगी के इस चैप्टर को बंद कर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहीं हैं।