DAP Shortage प्रदेश सरकार को प्रति दिन सात रेक देने का भरोसा दिया : कृषि मंत्री
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
DAP Shortage पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा के प्रयास स्वरूप केंद्र सरकार ने सोमवार से डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के सात रेक प्रति दिन देने का भरोसा दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री रणदीप नाभा ने बताया कि इस खेप के साथ हम एक सप्ताह के अंदर ही मौजूदा स्थिति से निपटने में सक्षम हो गए हैं क्योंकि भारत सरकार द्वारा आज से रोजाना सात रेक देने का वादा किया गया है।
DAP Shortage 42 रेक बकाया
कृषि मंत्री ने बताया कि अब तक सभी जिलों के कुल 42 रेक बकाया हैं। यदि हर रोज सात रेक आते हैं, तो हम एक सप्ताह में सारी कमी पूरी कर लेंगे। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने पंजाब को डीएपी की सप्लाई के संबंध में भारत सरकार के सचिव के साथ बात की और उनके द्वारा इस अलॉटमेंट का भरोसा दिया गया।
इसके उपरांत मंत्री ने राज्य के कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें उन्होंने फील्ड स्टाफ को जमाखोरी /कालाबाजारी और अधिक कीमत के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए बधाई दी। उन्होंने फील्ड स्टाफ को किसान यूनियनों के संपर्क में रहने और भारत सरकार द्वारा डीएपी की नवीनतम अलॉटमेंट योजना बारे अवगत कराने के लिए भी कहा जिससे कोई विरोध न हो।
DAP Shortage अधिकारी तालमेल से करें कार्य
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वह अपने डिप्टी कमिश्नरों के साथ तालमेल करके रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षित उतराई को यकीनी बनाएं। डीएपी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए माइक्रो प्लानिंग बारे बात करते हुए नाभा ने कहा कि नियमित स्टॉक की जांच करने के लिए उनके द्वारा राज्य के समस्त मुख्य कृषि अफसरों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की जा रही है।
Also Read : जनजातीय समाज का आजादी में अहम योगदान
Connect With Us : Twitter Facebook