Darbar Sahib Lighting
इंडिया न्यूज, अमृतसर :
Darbar Sahib Lighting बंदी छोड़ दिवस और दिवाली के अवसर पर गुरुवार को श्री हरमंदिर साहिब को रंग-गिरंगी लाइटों से सजाया गया, देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालु बंदी छोड़ दिवस और दिवाली के मौके पर अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब को लाइटों से सजाया गया।
गुरुवार शाम को पूरे सरोवर के चारों तरफ दीप जलाए गए और जमकर आतिशबाजी भी हुई। लगभग एक लाख दीयों से भव्य रोशनी की गई। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से अमृतसर पहुंचे और इस आलौकिक नजारे को देखकर अचंभित हो गए।
Darbar Sahib Lighting करीब दो लाख श्रद्धालु हुए नतमस्तक
इस अवसर पर करीब दो लाख श्रद्धालु अमृतसर पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार गुरुवार को दरबार साहिब में दो लाख से अधिक लोगों ने माथा टेका।
Also Read : Basera Scheme : 269 लाभार्थियों को दिए मालिकाना हक
Connect Us : Facebook Twitter