डेविड वार्नर ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है. टेस्ट क्रिकेट में 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर से पहले ऐसा बड़ा कारनामा इंग्लैंड के जो रूट ने किया था. रूट ने साल 2021 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 218 रन की पारी खेली थी. वहीं, वॉर्नर करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर भी बने हैं.

 

सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक:

•विराट कोहली – 7
• जो रूट – 5
•स्टीव स्मिथ – 4
•केन विलियमसन – 4
•डेविड वार्नर – 3*
• पुजारा – 3

बता दें कि दोहरा शतक लगाने के बाद वॉर्नर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जश्न मनाया लेकिन जश्न मनाते समय वो पूरी तरह से असहज दिखे, दरअसल, थकान के कारण वॉर्नर काफी परेशानी में नजर आए थे. लेकिन जब उन्होंने दोहरा शतक लगाया तो अपनी थकान को भूलाकर जश्न मनाने लगे, बाद में तुरंत रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे, जिस समय वॉर्नर थकान के कारण अपनी पारी बीच में छोड़कर वापस लौटे उस समय वो 254 गेंद पर 200 रन बनाकर नाबाद थे. वॉर्नर ने अपनी दोहरा शतकीय पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे.