इंडिया न्यूज, आगरा।
Death in Custody : सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत के बाद प्रदेश में सियासत का पारा चढ़ गया था। बुधवार देर रात प्रियंका गांधी ने आगरा पहुंचकर अरुण के परिजनों से मुलाकात की। प्रियंका ने अरुण के घर बंद कमरे में मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अरुण के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आजाद भारत में भी ऐसा हो सकता है। उन्हें बताया गया कि अरुण के बड़े भाई की पुत्री की शादी के लिए जो रकम घर पर रखी हुई थी, पुलिस उठाकर ले गई। घर में तोड़फोड़ की गई। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने प्रियंका गांधी को बताया कि अरुण को बिजली के झटके दिए गए। पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिजनों को नहीं मिली और न ही पोस्टमार्टम के वक्त परिवार का कोई व्यक्ति मौजूद था। Death in Custody
बहुत गुस्से में थीं प्रियंका (Death in Custody)
प्रियंका गांधी के चेहरे पर आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद वह बैरिकेडिंग के पास आकर कार के ऊपर खड़ी हो गईं और वहां से मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अन्य नेता मौजूद थे। प्रियंका गांधी ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है। भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है। उच्च स्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले। Death in Custody
मालखाना में 17 अक्टूबर की रात हुई थी चोरी (Death in Custody)
थाना जगदीशपुरा के मालखाना में 17 अक्तूबर की रात चोरी हो गई थी। चोर दरवाजे और बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये ले गया था। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सहित छह को निलंबित किया गया था। पुलिस चोर की तलाश में लगी थी। पुलिस की विवेचना में अरुण का नाम सामने आया। वह लोहामंडी स्थित पुल छिंगामोदी, वाल्मीकि बस्ती के रहने वाला था। घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी।
एसएसपी मुनिराज ने ये कहा (Death in Custody)
एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि अरुण ने चोरी करना कबूल किया था। रुपये घर में रखे होने के बारे में बताया। इस पर तड़के चार बजे पुलिस उसे घर लेकर गई। 15 लाख रुपये बरामद किए। बरामदगी के दौरान अरुण की तबीयत बिगड़ गई। इस पर पुलिस और परिजन अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराया गया है। परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया।
Connect With Us : Twitter Facebook