DEE Assam Teachers Recruitment 2021: अगर आप शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, डायरेक्टरेट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, असम ने शिक्षक के 9354 पदों पर भर्ती (DEE Assam Teachers Recruitment 2021) के लिए 18 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑफिशियल वेबसाइट पर आज यानी 27 सितंबर की मध्यरात्रि से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जानी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, DEE Assam पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर, 2021 है। इस भर्ती के माध्यम से लोअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर की 7242 रिक्तियां और अपर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर, असम लैंग्वेज टीचर और मणिपुर लैंग्वेज टीचर की 2112 रिक्तियां भरी जानी हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, DEE Assam पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट पर 27 सितंबर की मध्यरात्री से संबंधित भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक उपलब्ध हो जाएगा। इस लिंक के जरिए उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को असम टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। ये उम्मीदवार 27 सितंबर की मध्यरात्रि से अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाली असम टीईटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य होंगे। ऐसे उम्मीदवारों के लिए टीईटी परीक्षा के रिजल्ट की तारीख से 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन रहेगी।
अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। आवश्यक शैक्षिक योग्यता, अनुभव सहित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
Must Read:- World Book Of Records में Kamakshi का नाम फिर दर्ज
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…