इंडिया न्यूज़ (मुंबई ): शिवसेना के बागी विधायकों में से एक दीपक केसरकर ने कहा की अभी हम शिवसेना में ही है यह ग़लतफ़हमी है की हमने पार्टी छोड़ दी है,हमने सिर्फ अपना गुट अलग किया है,हमारे पास दो तिहाई बहुमत है हम अपने रास्ते पर चल सकते है, हमारा नेता को बहुमत के साथ चुना गया है,उनके पास 16 -17 विधायक से जायदा नहीं है.

आगे दीपक केसरकर ने कहा की हमे विलय करने की जरुरत नहीं है ,हम सिर्फ अपने गुट के लिए अलग मान्यता चाहते है, हम किसी पार्टी में विलय करने नहीं जा रहे है ,हमारे गुट को मान्यता मिलनी चाहिए अगर नहीं मिलती तो हम अदालत जाएंगे और वहाँ अपना अस्तित्व और बहुमत सिद्ध करेंगे ,हम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सम्मान करते है इसलिए हमने अब तक उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोला हम उस रास्ते पर जरूर चलेंगे जिसको लेकर हम चुनाव में गए थे.

होटल की खर्चे पर पूछे जाने पर दीपक केसरकर ने कहा की हमारा खर्चा कोई पार्टी नहीं उठा रही है हमे यहाँ हमारे नेता एकनाथ शिंदे जी ने बुलाया है हम अपना खर्च खुद उठा रहे है.