इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Deepika Padukone And Siddhant Chaturvedi Starrer Gehraiyaan: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर फिल्म गहराइयां को लेकर अब दर्शकों का लगभग इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि दीपिका पादुकोण ने ऐलान कर (Deepika Padukone Announce Release Date) दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब फैंस के सामन आने वाला है।
दरअसल दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक आॅडियो क्लिप जारी किया है, जिंदगी की गहराइयों के बारे में बात करते करते दीपिका फैंस को एक मैसेज देती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं- इमोशन्स और गहरे हो जाएंगे जब हम दुनिया की इस गहराई में गोता लगाएंगे। इस क्लिप को जारी करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कल यानी 20 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना है।
Deepika Padukone And Siddhant Chaturvedi Starrer Gehraiyaan11 फरवरी को एमजॉन पर स्ट्रीम होगी
दीपिका के अलावा अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुवेर्दी ने भी अपने अपने तरीके से अपने मन की बात और गहराइयों का जिक्र किया है। सिद्धांत चतुवेर्दी दीपिका की तरह की एक आॅडियो क्विप जारी कर कहते हैं- हमारे द्वारा चुनी गई चीजों के परिणाम होते हैं, इस दुनिया में डुबकी लगाएंगे तो गहराइयों का अहसास होगा। अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने कहा- प्यार तब कॉम्प्लिकेटेड हो जाएगा जैसे हम गहराइयों की दुनिया में छलांग लगाएंगे।
आपको बता दें, कुछ वक्त पहले गहराइयां के एक साथ 6 पोस्टर्स रिलीज किए गए थे। पोस्टर्स में दीपिका पादुकोण और सिद्धांथ चतुवेर्दी की नजदीकियां बढ़ी दिखाई दी थीं। वहीं एक अन्य पोस्ट में दोनों के होठ टकराते हुए दिख रहे थे। इसके अलावा पोस्टर्स में अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी काफी सीरियस मूड में दिखाई दिए थे। कोविड हालातों को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ा। इसके बाद अब फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को एमजॉन पर स्ट्रीम होगी।
Read More: Lata Mangeshkar Latest Health Update उम्र के कारण रिकवरी में देरी, डिस्चार्ज तारीख तय नहीं
Read More: New Web Series Unpaused: Naya Safar साकिब सलीम स्टारर सीरीज में दिखेगी महामारी और लॉकडाउन की कहानी
Connect With Us : Twitter Facebook