Deepika Padukone: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब उन अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं हैं, जो फिल्मों में अभिनय करने के साथ रियल लाइफ में किसी बिजनेस से जुड़ी हैं। बता दें कि दीपिका ने अपना सेल्फ केयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसे उन्होंने ‘82 ईस्ट’ नाम दिया है। 9 नवम्बर को फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल का सफर पूरा कर चुकीं दीपिका ने ये नाम रखने की वजह का भी खुलासा किया है।
दीपिका पादुकोण ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने इस नए बिजनेस की जानकारी दी है। दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “दो साल पहले हमने एक आधुनिक सेल्फ केयर ब्रांड को शुरू करने के बारे में सोचा था, जिसका जन्म भारत में हो, लेकिन पूरी दुनिया तक पहुंचे। इसे एटी टु ईस्ट कहा जाता है, हमारा ब्रांड स्टैंडर्ड मैरिडियन से प्रेरित है, जो भारत को दुनियाभर से जोड़ता है।” दीपिका के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैंस उन्हें ढ़ेरो बधाइंया दे रहें हैं।
प्रोडक्शन कम्पनी भी चलाती हैं दीपिका
दीपिका ने इसके आगे बताया, “इस ब्रांड को लॉन्च करने का मकसद सेल्फ केयर को हर किसी के लिए सामान्य, मजेदार और असरदार बनाना है। चीजों को खोजने और सीखने की मेरी यात्रा अभी तक दिलचस्प रही है, मैं इसे आपके साथ बांटकर रोमांचित हूं।” साथ ही बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण अपनी प्रोडक्शन कम्पनी शुरू कर चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने KA Productions रखा है। उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘छपाक’ है।
ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं ब्यूटी ब्रांड्स की ओनर
वहीं, कटरीना कैफ ने कुछ साल पहले हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। उनके ब्रांड का नाम ‘के ब्यूटी’ (Kay Beauty) है। अमेरिका से एडल्ट स्टार के तौर पर आईं सनी लियोनी बॉलीवुड में लम्बी पारी खेल चुकी हैं। सनी के ब्यूटी ब्रांड का नाम है ‘स्टार स्टक’, जो आसान मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है।
प्रियंका चोपड़ा के ब्रांड का नाम ‘एनॉमली’ है। नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने 2019 में ‘नायका’ के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च किया था। उनकी लिपस्टिक बाजार में काफी सफल रही थी। सोनाक्षी सिन्हा दूसरों से अलग नेल ब्यूटी के क्षेत्र में हैं। सोनाक्षी को ‘SoEzi’ नाम से प्रे-ऑन नेल्स की रेंज है। लारा दत्ता ने 2019 में ‘Airas’ नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेबल लॉन्च किया था।