इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड कोरियोग्रॉफर फराह खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां एंज्वॉय रही हैं। ऐसे में फराह वहां से वो लगातार नए वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में फराह खान की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस स्टोरी में फराह दीपिका पादुकोण की तारीफ करती दिख रही हैं। फराह ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका का एक खास फोटो शेयर किया है जो कि बैंकॉक की गलियों से था।
यह दीपिका पादुकोण के इंटरनेशनल विज्ञापन का होर्डिंग है
दरअसल आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने एक अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड के लिए विज्ञापन किया है जिसके बारे में फराह खान द्वारा जानकारी शेयर की गई। फिल्म निर्माता अपने परिवार के साथ थाईलैंड की छुट्टी पर है और यहीं बैंकॉक के एक मॉल में एक होर्डिंग पर उन्होंने दीपिका को देखा। फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अच्छी लग रही हो बेबी।’
दीपिका पादुकोण ने फराह का दिया धन्यवाद
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने भी फराह खान के पोस्ट शेयर करने के लिए उनको धन्यवाद दिया है। फिल्म निर्माता के लिए प्रशंसा में दीपिका ने एक प्यारा नोट भी लिखा। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘थैंक्यू मां (फराह के लिए)। जब किसी और ने नहीं किया तो आपको मुझ पर विश्वास था।’ फराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका की पोस्ट को भी री-शेयर किया और लिखा, ‘आप तब भी स्टार थीं। बहुत गर्व।’
दीपिका पादुकोण अपकमिंग मूवी
दीपिका पादुकोण की आने वाली सभी फिल्में अलग-अलग जौनर की हैं। जो एक्ट्रेस के फैंस को काफी एक्साइटेड कर रही हैं। एक बार फिर अदाकारा दीपिका पादुकोण ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ अदाकारा दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है।
पठान के बाद दीपिका पादुकोण निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ही अगली फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ नजर दिखेंगी। इसके अलावा अदाकारा दीपिका पादुकोण के हाथ एक पैन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के भी है। जिसे साउथ फिल्म निर्देशक नाग अश्विन बना रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट साउथ सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !